डेस्क/न्यूज लेमन चूस
भारत चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के कायराना हरकत के बाद पूरे देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोशित है ।बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक गैर सरकारी संस्था के द्वारा जुलूस निकाल कर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई ।चीन के खिलाफ जम कर नारेबाजी जुलूस में शामिल युवक युवतियों के द्वारा की गई ।

मालूम हो कि चीन ने धोखे से गालवान घाटी में 1 सैन्य अधिकारी सहित 19 जवानों को मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरे देश में गुस्सा है ।
जानकारी के मुताबिक सभी शहीद सैनिक पंजाब और बिहार रेजीमेंट के थे जिन्हें घात लगाकर हमले में मारा गया ।देश के नागरिक अब चीन को कड़ा सबक सिखाने की मांग प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से कर रहे हैं ।भारत में ना सिर्फ चीनी सामानों के बहिष्कार की बात नागरिक कर रहे है बल्कि सैन्य कार्रवाई करने की मांग भी जोर शोर से की जा रही है ।मालूम हो की भारत और चीन की 3600 किलोमीटर की सीमा आपस में सटी हुई है जहां आए दिन चीनी सेना द्वारा अतिक्रमण की कोशिश करते हैं ।