साइकिल चुरा कर भाग रहे युवक को लोगो ने दबोचा । हुई पिटाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/अब्दुल करीम

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के चूड़ीपट्टी इलाक़े में साइकिल चोरी कर भाग रहे युवक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और जमकर पिटाई की है।

जानकारी के मुताबिक मदनी मस्जिद के सामने से साइकिल चुरा कर युवक भाग रहा था।

लोगों ने पीछा कर खानकाह के पास पकड़ा और जमकर ख़ैरियत ली है। पकड़े गए युवक का नाम सद्दाम बताया जा रहा है जो कर्बला इलाके का रहने वाला है। परिवार के मौके पर पहुंचने पर लोग ने युवक को छोड़ दिया ।लेकिन जब तक परिजन पहुंचे तब तक युवक की पिटाई हो चुकी थी ।

साइकिल चुरा कर भाग रहे युवक को लोगो ने दबोचा । हुई पिटाई