भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में चीन के 43 जवान के मारे जाने की खबर
देश/डेस्क
भारत चीन सीमा के गालवान के पेट्रोलिंग पोस्ट 14 पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 जवान शहीद हो गए ।भारतीय सेना ने औपचारिक रूप से बयान देकर खबर पर पुष्टि करते हुए कहा कि 15/16 जून को हुई झड़प में पहले 3 जवान शहीद हुए थे और 17 घायल हो गए थे । लेकिन घायल जवान भी शहीद हो गए है ।शहीद जवानों में एक अधिकारी और 19 जवान शामिल है ।जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय जवानों पर हमला किया ।वहीं भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई में चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है ।
सीमा पर उपजे ताज़ा विवाद के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ,वित्त मंत्री की बैठक हुई है । बैठक में कैबिनेट कमिटी और सीडीएस के सदस्य मौजूद थे जिन्होंने ताज़ा हालात की जानकारी दी गई है ।जिसमें क्या निर्णय लिया गया है वो धीरे धीरे पता चलेगा लेकिन चीन के इस कायराना हरकत पर पूरे देश में गुस्सा है ।