किशनगंज/रणविजय
ठाकुरगंज के जेडीयू विधायक सह सचेतक,नौशाद आलम को सोमवार के दिन दिघलबैंक प्रखंड के बालुबाड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए जाने के मामले में मंगलवार के दिन गंदर्भडांगा थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।प्रथम प्राथमिकी में अब्दुल माजिद पिता अशफाक अहमद उर्फ़ सआफत अहमद के द्वारा जेडीयू विधायक और उनके रिश्तेदार सहित आधा दर्जन समर्थकों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने व छिनतई का मामला दर्ज कराया है ।

वहीं दूसरे पक्ष से विधायक नौशाद आलम और उनके रिश्तेदार तौकीर आलम के द्वारा दर्ज कराए गए अलग-अलग प्राथमिकी में अब्दुल माजिद,मरगुब,हाफिज सहीम,हाफिज मुश्फिक समेत डेढ़ दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ जानलेवा हमला कर घंटों बंधक बनाए रखने,रूपये छिनने,रंगदारी मांगने, अंगरक्षक से शस्त्र छिनने का प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।
उधर गंदर्भडांगा थाना में पुलिस ने तीनों मामले में भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या क्रमशः 08/20, 09/20 एवम् 10/20 अंकित करते हुए मामले में जाँच आरंभ कर दिया है।