भारत ने Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया -पीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के अलग अलग राज्यो के मुख्य मंत्री एवं राज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और कोरोना महामारी से उपजे हालात पर चर्चा की साथ ही आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए उस पर भी विचार विमर्श किया है

पीएम श्री मोदी ने कहा कि भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया ।पीएम ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं।


आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। 
आज भारत दुनिया के उन देशों में अग्रणी है जहां कोरोना संक्रमित मरीज़ों का जीवन बच रहा है साथ ही कहा कि हमें हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे वहीं कहा कि हमारे यहां जो smaller factories हैं उन्हें guidance की, Hand-Holding की बड़ी जरूरत है। पीएम ने कहा कि


मुझे पता है आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है।
Trade और Industry अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए Value Chains पर भी हमें मिलकर काम करना होगा । पीएम ने स्थानीय उत्पाद को कैसे बाज़ार में अच्छा स्थान दिलवाया जाए ताकि किसानों और उद्यमियों को लाभ मिले उसपर भी चर्चा की है ।

भारत ने Co-operative Federalism का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया -पीएम