जापानी बुखार से बचाव के लिए चलेगा सघन टीकाकरण अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/अब्दुल करीम

जापानी इंसेफेलाइटिस (जापानी बुखार ) से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जिले भर में टीका करण अभियान चलाया जाएगा ।सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने जानकारी देते हुए कहा कि 5 साल तक की उम्र के 2 लाख से अधिक बच्चो को निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा ।

मालूम हो कि हर साल बिहार में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चो की असमय मौत होती है जिसे देखते हुए यह निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है । हालाकि जिले में इसका प्रकोप नहीं है ।

सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की अभी घर घर जाकर एक दिन में 50 बच्चो को यह टीका लगाया जाएगा । क्योंकि अभी स्कूल बंद है लेकिन जैसे ही स्कूल खुलेंगे युद्ध स्तर पर अभियान चला कर टीका करण किया जाएगा ।

जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अमित कुमार ने कहा कि यह टीका 15साल की उम्र तक के बच्चो को लगाया जाएगा साथ ही कहा कि Covid 19 बीमारी को देखते हुए टीका करण अभियान में शामिल सभी कर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क और ग्लव्ज पहन कर टीका करण का निर्देश दिया गया है ।

जापानी बुखार से बचाव के लिए चलेगा सघन टीकाकरण अभियान