पटना डूबा तो अधिकारियों की खैर नहीं – पप्पू यादव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना के राजेंद्र नगर के प्रेमचंद गोलंबर स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया। मालूम हो कि  पिछले साल बारिश के पानी के कारण से पूरा पटना डूब गया था ।

पप्पू यादव ने कहा कि पटना डूबा तो सरकार की खैर नहीं मंत्रियों-अधिकारियों का पूरा इलाज करेंगे।साथ ही श्री यादव ने पटना वाशियो को आश्वासन देते हुए कहा कि  पटनावासियों आप परेशान न होंमैं आपकी सेवा को 24 घंटे तैयार हूं ।

पटना डूबा तो अधिकारियों की खैर नहीं – पप्पू यादव