डेस्क/न्यूज लेमनचूस
देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के बावजूद अब तक करीब साढ़े तीन लाख मरीज सामने आ चुके हैं। कई राज्यों की स्थिति बेहद खराब है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से इस मुश्किल विपदा को लेकर एक बार फिर बैठक करने जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम मोदी देश के 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक 3 बजे से होगी । माना जा रहा है कि बैठक में राज्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के साथ ही लॉकडाउन में छूट के बाद के हालातों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों के लिए नई रणनीति पर चर्चा हो सकती है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की ये छठी बैठक होने जा रही है।मालूम हो की बुधवार को भी पीएम 15 राज्यो के मुख्य मंत्री के साथ बैठक करेंगे ।