Covid Update! देश में अभी तक 1 लाख 80 से अधिक मरीजों ने जीता कोरोना से जंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/न्यूज लेमनचूस

भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 43 हजार 26 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10014 मरीज मिले।  एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे।

देश में 1 लाख 52 हजार 772 एक्टिव केस हैं,

जबकि 1 लाख 80 हजार 320 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार को अकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले।

Covid Update! देश में अभी तक 1 लाख 80 से अधिक मरीजों ने जीता कोरोना से जंग