प्रेमनगर रेडलाइट एरिया मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार 13 लोगों के विरुद्ध महिला थाने में केस दर्ज किया गया।आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी गई है।साथ ही पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश बना रही है।सोमवार को सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद एवम थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार के नेतृत्व में महिला थाने की टीम के द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दिया,परन्तु सभी मौके से फरार पाए गए।






घटना के उपरांत देह व्यापार में संलिप्त एक महिला सुनीता ठाकुर पति स्व राजू एवम चकलाघरों से गिरफ्तार अनवर खान पिता समीम खान साकिन जुरैल,सौरव यादव पिता चमक लाल यादव साकिन वैसा,उत्तम कुमार पिता रंजीत प्रसाद सिन्हा साकिन वैसा,आदिल आलम पिता समीरुद्दीन साकिन सितागाछ,फैयाज आलम पिता अब्दुल हकीम साकिन चुराकुट्टी नगर पंचायत बहादुरगंज सभी थाना बहादुरगंज निवासी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

पूछताछ के बाद तीन युवतियों के जबरन देह व्यापार करवाने की बात सामने आई है।इसके बाद इनकी कॉउंसलिंग महिला हेल्पलाइन एवम महिला थाना से करवाई गई।उन्हें सकुशल इनके परिजनों के पास पहुंचाए जाने की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।
युवतियों ने पुलिस को बतलाया है कि आरोपियों के द्वारा जबरन देह व्यापार करवाया जाता था।वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि जिन घरों से देह व्यापार से सम्बंधित बरामदगी हुई है उन घरों को सील करने का प्रस्ताव एसडीएम को भेजा जा रहा है।प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद इन चकलाघरों को सील किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।






प्रेमनगर रेडलाइट एरिया मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

error: Content is protected !!