किशनगंज:विशेष सर्वेक्षण के तहत पोठिया अंचल में आम सभा का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

लगातार भारी बारिश के बाबजूद भी आज पोठिया अंचल अंतर्गत कुल 08 राजस्व ग्राम के दोनो पंचायत क्रमशः तैयबपुर और बुढ़नई में आम सभा का सफल आयोजन किया गया , गौर करने वाली बात यह थी कि भारी बारिश के बावजूद भी विशेष सर्वेक्षण
को लेकर यहां के रैयतों में काफी उत्साह देखा गया और बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लिया। इस आम सभा की अध्यक्षता राजीव कुमार के द्वारा की गई। जिसमें सभी राजस्व ग्राम से संबंधित विशेष सर्वेक्षण अमीन और कानूनगो भी उपास्थित थे। जिसमें पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों जिसमें मुखिया, सरपंच, सभी वार्ड के मेंबर भी मौजूद हुए।






  1. तैयबपुर पंचायत के अंतर्गत कुल 04 राजस्व ग्राम
  2. तैयबपुर (85) 2. कस्बा कलिया गंज(87) 3. सेठाबारी(152) 4. चिचुआ बारी(86) के लिए पूर्वाहं 10:00 बजे से और अपराह्न 02:00 बजे से बुधनई पंचायत के अंतर्गत कुल 04 राजस्व ग्राम 1. बुढ़नई(79) 2. चोरागद्दी(157)
    3.गलगलिया(153) 4. सोहागी(158) के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में बिहार विशेष सर्वेक्षण से संबंधित सभी जानकारियां रैयतों को दी गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज:विशेष सर्वेक्षण के तहत पोठिया अंचल में आम सभा का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण

error: Content is protected !!