किशनगंज :टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज के दिन गली, मुहल्लों बाजारों में लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं और रक्षाबंधन की बधाई देते नजर आए। बताते चलें कि रक्षाबंधन का यह पावन पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को हर वर्ष मनाया जाता है। इस पर्व को सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोगों के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी इसे भाई बहनों का अटूट प्रेम का पर्व मानते हैं। इस बार कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर रक्षाबंधन का यह पर्व सुरक्षा के साथ मनाया जा रहा है।






इस त्यौहार को भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को आंचल का टुकड़ा रक्षा सूत्र के रूप में उनकी कलाई पर बांधी थी, और श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की लाज बचाई थी तभी से सनातन धर्म में रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार हिंदू रीति-रिवाजों के साथ जुगोंजुग से शामिल है। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बहनों ने भाई की कलाई पर रेशम की राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की और भाइयों ने भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन दिया।






माथे पर कुमकुम लगाकर भाइयों की खुशहाली के लिए बहनों ने भगवान से प्रार्थना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों को तोहफा भेंटकर उनकी रक्षा करने की कसम खाई। थाल में सजी हुई रंग-बिरंगी मिठाईयां, रंग-बिरंगी राखियां, दीपक, कुमकुम, आदि पूजा के समानों से सजे हुए थाल से भाई की आरती करती बहनें अपने बचपन की हंसी-ठिठोली, रूसा-फुली, धक्का-मुक्की जैसी अनुठी प्रेमों को याद कर सुभाषिनी कुमारी बताती हैं कि आज के दिन उस बचपन के प्रेम को याद करने का शुभ दिन है। वहीं बहन रेखा कुमारी और पलक कुमारी बताती हैं कि पढ़ाई-लिखाई और रोजी-रोटी की तलाश में आज हमारे भाई जो हमसे दूर हैं उन्हें ऑनलाइन राखी और मिठाईयां भेज कर हम लोग इस पावन पर्व को ऑनलाइन माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

error: Content is protected !!