उत्तर प्रदेश :अफगानिस्तान से 168 लोगों को सुरक्षित लेकर भारतीय सेना का विमान पहुंचा हिंडन एयरबेस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को लाने का कार्य तेजी से भारत सरकार कर रही है। उसी क्रम में भारतीय वायु सेना का C-17 विमान आज 168 लोगो को लेकर भारत पहुंचा है। मालूम हो की आज सुबह अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर से विमान ने उड़ान भरी थी ।विमान गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतारा ।अपने वतन पहुंचने पर नागरिकों की खुशी का ठिकाना नहीं है ।

नागरिकों ने केन्द्र सरकार की भुरी भुरी प्रसंशा की ।एयरपोर्ट पर उतरने  के बाद नागरिकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विमान में 168 लोग सवार थे जिसमें 107 भारतीय नागरिक हैं बाकी 61 यात्री अफगानिस्तान के नागरिक है जो तालिबान के डर से भारत में शरण लेने पहुंचे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

उत्तर प्रदेश :अफगानिस्तान से 168 लोगों को सुरक्षित लेकर भारतीय सेना का विमान पहुंचा हिंडन एयरबेस

error: Content is protected !!