किशनगंज : डुबानोची पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर किया गया वंशावली का सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बुधवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय, पोठिया-01, (किशनगंज) अंतर्गत डुबानोची पंचायत के छः राजस्व ग्राम क्रमशः डुबानोची(35), डुबानोची (30), सोनपुर (31), अंडाबाड़ी(34), तारणी (33), पेनाबाड़ी (32) में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी- सह- शिविर प्रभारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष सर्वेक्षण कानूनगो ललन कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन बिकास कुमार, मो० नसीम उद्दीन, मोहन कुमार, पवन कुमार प्रभाकर, सुमित कुमार , रणवीर कुमार , डुबानोची पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया, सरपंच, वार्ड मेंबर तथा संबंधित राजस्व ग्राम के रैयत मौजूद थे।






सभा में शिविर प्रभारी द्वारा भू- सर्वेक्षण के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। सभा में यह भी बताया गया कि बिहार विशेष सर्वेक्षण पिछले सर्वेक्षण से किस प्रकार भिन्न है। इसके साथ-साथ किश्तवार एवं खानापुरी के बारे में भी विशेष चर्चा की गयी। सभा में बताया गया कि वर्तमान सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से डिजिटाइज्ड आँनलाइन अधिकार- अभिलेखों एवं मानचित्रों को संधारण करना है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज : डुबानोची पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर किया गया वंशावली का सत्यापन

error: Content is protected !!