किशनगंज :बहादुरगंज में आम सभा का आयोजन कर किया गया वंशावली का सत्यापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


जिले में विशेष सर्वेक्षण का कार्य जोर शोर से चल रहा है ।उसी क्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखण्ड के बहादुरगंज-1 शिविर के चीकाबाड़ी पंचायत अंतर्गत लोहिया कान्दर थाना संख्या-4 में को आम सभा का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता विशेष सर्वेक्षण कानूनगो श्री रविश कुमार एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन (इंजीनियर) अभिनव आनंद एवं ग्राम पंचायत परामर्श समिति अध्यक्ष सह चीकाबाड़ी पंचायत के मुखिया ने संयुक्त रूप से की।






आम सभा में भू-धारियों का सर्वसम्मति से वंशावली/वंशवृक्ष का अनुमोदन एवं सत्यापन सफलतापूर्वक किया गयाआमसभा में मौजूद विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर अभिनव आनंद ने बताया कि वंशावली के अनुसार जीवित व्यक्तियों के नाम से खाता खोलकर नया खतियान बनाया जायेगा। वंशावली का सत्यापन पूरी पारदर्शिता के साथ की गई जिसमें रैयतों की सहभागिता और उपस्थिति महत्वपूर्ण रही! विगत रीविजनल सर्वेक्षण जो मूल रुप से कैडस्ट्रल सर्वेक्षण का रिविजन था से अलग यह विशेष सर्वेक्षण अथवा नया सर्वेक्षण है जिसमें आधुनिक तकनीक युक्त उच्च रिजोल्युसन वाले कैमरा युक्त हवाई फोटोग्राफी से प्राप्त मानचित्र के भू-खण्डों का ETS मशीन से सत्यापन के पश्चात भू-मानचित्र का निर्माण किया जाना है ।

ताकि वास्तविक धरातल स्थिति सुनिश्चित करते हुए अद्यतन अधिकार अभिलेख(खतियान) का निर्माण किया जा सके तथा पूर्व अधिकार अभिलेख के स्थान पर नया अधिकार अभिलेख डिजिटल प्रारूप में संधारित कर वेबसाइट के माध्यम से सर्व सुलभ कराई जा सके।इस आम सभा में ग्राम पंचायत परामर्शी समिति अध्यक्ष, वार्ड मेंबर, सरपंच, उपमुखिया, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन (इंजीनियर) एवं सम्बंधित मौजा के सभी रैयत(भू-धारियों) ने भाग लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बहादुरगंज में आम सभा का आयोजन कर किया गया वंशावली का सत्यापन

error: Content is protected !!