बिहार :निगरानी विभाग की बड़ी कारवाई,कार्यपालक अभियंता के आवास पर हुई छापेमारी में करोड़ों की नकदी एवं गहने जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /प्रतिनिधि

आज निगरानी ब्यूरो ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार के आवास पर छापेमारी की है. सुबह से शुरू हुई छापेमारी में लगभग सवा करोड़ नकदी मिल चुका है। वहीं लगभग एक करोड़ के गहने भी बरामद हुए हैं। वहीं विभाग ने कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। राजधानी पटना के पुनाईचक मोहल्ले में इंजीनियर के आवास पर छापेमारी की गई ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी में नोटों की गड्डी-बैंक अकाउंट पासबुक व अन्य कागजात देख विजिलेंस ब्यूरो अचंभित हो गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार इंजीनियर रविन्द्र कुमार के घर से करीब सवा करोड़ नकदी मिल चुका है। वहीं 30 के करीब बैंक पास बुक,बीमा-जमीन के 10 पॉलिसी समेत कई अन्य दस्तावेज मिले हैं।







निगारीन विभाग की जांच अभी जारी है। निगरानी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर ने छापेमारी टीम की भनक लगते ही कुछ संपत्ति के कागजात व पैसे को इधर-उधर करने की कोशिश की है। इसकी भी निगरानी जांच कर रही है।नोटों की गिनती के लिए बैंक से मशीन मंगाई गई है। बता दें कि पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता हाजीपुर में पदस्थापित था। 22 जून 2021 को ही उसका स्थानांतरण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में किया गया था।विभाग की कारवाई के बाद सूबे में इस इस मामले की चर्चा जोरो पर है । फिलहाल जांच जारी है और पूरे मामले में अभी बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :निगरानी विभाग की बड़ी कारवाई,कार्यपालक अभियंता के आवास पर हुई छापेमारी में करोड़ों की नकदी एवं गहने जप्त

error: Content is protected !!