BiharNews :जातीय जनगणना को लेकर जदयू सांसद ने कहीं बड़ी बात,केंद्र सरकार जनगणना नहीं करवाती तो नीतीश सरकार करवाएगी जनगणना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में राजनीति गर्म हो चुकी है । जातीय जनगणना को लेकर जेडीयू एवं आरजेडी पक्ष में है तो वहीं बीजेपी विरोध में । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को पत्र लिखा है और बुलावे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, जातीय जनगणना को लेकर जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बड़ा बयान देते हुए सीएम नीतीश कुमार के हवाले से कहा है कि अगर भारत सरकार जाति आधारित जनगणना के लिए तैयार है तो ठीक है नहीं तो हम बिहार में जातिगत जनगणना करवाएंगे. जदयू सांसद ने साफ तौर पर कहा कि यह फैसला बिहार के सीएम का है कि सूबे में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी.






जेडीयू सांसद ने मीडिया को बताया कि अगर भारत सरकार मान जाती है और राज्यों को जातिगत जनगणना कराने के अधिकार देने का बिल लाती है तो अच्छी बात है नहीं तो बिहार सरकार अपने स्तर से जातिगत जनगणना कराने की तैयारी में है. बता दें कि गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया था की उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भेज दिया है. समय मिलने के बाद मिलेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी के सांसदों ने जातिगत जनगणना कराने के लिए लिखकर दिया है और गृहमंत्री अमित शाह से भी सांसदों ने बात की है.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




BiharNews :जातीय जनगणना को लेकर जदयू सांसद ने कहीं बड़ी बात,केंद्र सरकार जनगणना नहीं करवाती तो नीतीश सरकार करवाएगी जनगणना

error: Content is protected !!