Tokyo:हॉकी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न ।पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खेल /डेस्क 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है । 41 वर्षों बाद हॉकी में मिले एतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है ।पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत के बाद ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा की प्रफुल्लित भारत! प्रेरित भारत! गर्वित भारत!टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है।हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। वहीं राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भी टीम को जीत की बधाई दी है ।






जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा की आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है। आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है। टीम इंडिया’ की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।हार्दिक बधाई ‘टीम इंडिया’।जय हिन्द!एक अन्य ट्वीट में उन्होने लिखा आज 05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि को एक इतिहास और बन गया…टीम इंडिया’, जय हिन्द! । 

भारत की जीत पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जश्न का माहौल है और पूरे देश में जीत के बाद लोग जश्न मना रहे हैं ।खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा की भारतीय हॉकी टीम को बहुत बधाई जिन्होंने 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर खुशी लाईं।उन्होने कहा टीम ने अपने प्रदर्शन से पदक जीतकर 135 करोड़ भारतीयों का दिल भी जीता है।  41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर मेडल जीता है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Tokyo:हॉकी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न ।पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी बधाई

error: Content is protected !!