पटना/संवादाता
देश में कोरोना के मामले कम हो रहे है ।जिसके बाद बिहार सहित कई राज्यो ने लॉक डाउन में छूट दिया है ।वहीं अब रेलवे भी धीरे धीरे ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू कर रहा है। रेलवे लगातार कई रूट पर स्पेशल ट्रेनों के बाद अब पैंसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की है. पैंसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यात्रियों को लोकल यात्रा करने के लिए बसों या अऩ्य दूसरे साधनों पर निर्भर रहना होता था. रेलवे ने इसी कठिनाई को ध्यान में रखते हुए 01 अगस्त से कई स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत करने का फैसला लिया है. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के बताया कि पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 01 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक के लिए 06 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से किया जा रहा है.
इस परिचालन से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा. लेकिन यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेन चलाने से बिहार-झारखंड के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
पैंसेंजर ट्रेनों की लिस्ट
1. 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल: 03323 सिंदरी टाउन-धनबाद पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी
2. 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल : 03324 धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक धनबाद से 06.50 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी
3. 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल : 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से 05.10 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी
4. 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल : 03312 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक डेहरी ऑन सोन से 18.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी
5. 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल : 03343 गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 01.08.2021 से अगली सूचना तक इसका परिचालन चोपन तक किया जाएगा . गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल 05.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे चोपन पहुंचेगी
6. 03344 चोपन-गोमो पैसेंजर स्पेशल: 03344 बरवाडीह-गोमो पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक चोपन से 07.25 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे गोमो पहुंचेगी
7. 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल: 03616 गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक गया से 15.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 21.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी
8. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल : 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 15.00 बजे गया पहुंचेगी.
9. 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल : 03628 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से 19.30 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 00.20 बजे किऊल पहुंचेगी
10. 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल : 03627 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल 02.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से 05.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.15 बजे गया पहुंचेगी
11. 03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल :
03611 पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से 15.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 20.20 बजे सासाराम पहुंचेगी
12. 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल: 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 01.08.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से 06.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी
आज की अन्य खबरें पढ़े
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के जमीन संबंधित 29 मामलों की सुनवाई … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। जहां इस घटना में … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में एनडीए … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने … Read more
- अंचल में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार, ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान का भरोसा।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार भूमि विवादों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान के उद्देश्य से शनिवार को पोठिया अंचल सभागार कक्ष में अंचलाधिकारी मोहित राज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में बड़ी संख्या … Read more
- किशनगंज:टेढ़ागाछ में शांति समिति की बैठक आयोजितपैग़म्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आह्वान। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांति और भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से … Read more
- मंत्री जनक राम ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण,मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टलबिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुँचे और कॉलेज परिसर में बनने वाले सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल के लिए चयनित भूखण्ड का निरीक्षण किया। … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज के विद्यालय हितधारको की बैठक संपन्न हुईशनिवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में विद्यालय हितधारकों की एक बैठक आहूत की गई ।जिसकी अध्यक्षता डॉ मीना कुमारी ने की । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री … Read more
- ऑक्सफोर्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन,150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्साकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शुक्रवार को सिंघिया चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 150 … Read more
- अररिया में दो लोगो की हत्या से हड़कंप,जांच में जुटी पुलिसएक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली जबकि दूसरे को जिंदा जलाया संवाददाता:अरुण कुमार अररिया जिले में दो अलग अलग व्यक्तियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक एक व्यक्ति को जलाकर … Read more
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश … Read more
- बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया … Read more
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी परिवहन विभाग के प्रवर्तन … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।पकड़ा गया युवक फारुख … Read more
- पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतपोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।वही पदभार ग्रहण करने के पश्चात थाना … Read more
- नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्याससंवाददाता/किशनगंज बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया ।समाहरणालय … Read more
- पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी का पर्वरणविजय /पौआखाली विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. शुक्रवार को नगर के मिस्त्री पट्टी और हनुमान मंदिर में के पूजा पंडालों … Read more
- किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानितप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों को चेक का वितरण किशनगंज/प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के 05 स्वच्छता कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित … Read more
- सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया उद्घाटन स्थानीय सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,स्थित खेल मैदान में मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार … Read more
- महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभकिशनगंज/पोठिया/राजकुमार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार की पहल गुरुवार को एक नए मुकाम पर पहुँची। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी परिसर में टी-प्रोसेसिंग व … Read more
- किशनगंज :सड़क नहीं रहने से आवागमन में परेशानी,निर्माण की मांगसंवाददाता: विजय कुमार साह किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत वार्ड संख्या 9 (मुस्लिम टोला) में सड़क एवं कलवर्ट नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।बता दे कि पश्चिम में रेतुआ, पूर्व और दक्षिण में … Read more
- किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि सुरक्षा कारणों से जिले में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल के द्वारा भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट का निर्देश जारी किया गया है।यह निर्देश जारी होने … Read more
- किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया सर्किल कार्यालय का निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने सुपरविजन के लिए आए कांडों की समीक्षा के साथ साथ सर्किल कार्यालय की साफ सफाई, आदि की व्यवस्था … Read more
- पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गांजा तस्करी मामले से जुड़े प्राथमिक अभियुक्त थाना क्षेत्र के दोहलिया निवासी सोहन लाल को बहादुरगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ गावँ से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत का पालन करते … Read more
- लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभकिशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल प्रांगण में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय समिति के सचिव राम लाल सिंह ने की।वंदना … Read more