कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने दिया इस्तीफा ,कहा वह हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरे हैं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मालूम हो कि आज ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को 2 साल पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री येदयुरप्पा के इस्तीफा दिए जाने के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार तेज हो गया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बता दें कि बीते दिन हो श्री येदयुरप्पा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं के साथ दिल्ली में मुलाकात की थी जिसके बाद से ही उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी जिस पर आज उनके इस्तीफे के बाद विराम लग चुका है ।

सीएम के इस्तीफे की घोषणा के बाद अब राजभवन पर हलचल जारी है. बीएस. येदियुरप्पा के अलावा कई अन्य नेता-मंत्री भी राजभवन पहुंचे हैं. इससे इस्तीफे की घोषणा करते हुए  बीएस. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है. हम सभी को मेहनत के साथ काम करना चाहिए. भावुक हुए बीएस. येदियुरप्पा ने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने दिया इस्तीफा ,कहा वह हमेशा अग्नि परीक्षा से गुजरे हैं

error: Content is protected !!