BiharNews :असम से प्रेमजाल में फंसाकर लायी गई एक लड़की को प्रेमनगर रेडलाइट एरिया से बहादुरगंज पुलिस ने किया बरामद,मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

असम के कोकराझाड़ से प्रेम जाल में फंसाकर लाई गई एक युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है ।मालूम हो कि 21 वर्षीय लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर बाघमारा दुबरी निवासी एक व्यक्ति ने लाकर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रेडलाइट एरिया में बेच कर जबरन देह व्यापार का धंधा करने पर मजबूर कर दिया।वहीं मौका मिलते ही पीड़ित महिला ने असम में अपने परिजनों को दूरभाष के जरिये घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद पीड़िता के परिजन बहादुरगंज थाना पहुंचे जहां उन्होंने सभी बातों को बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के समक्ष रखा।पीड़िता के परिजनों से मिली सूचना के आधार पर डीएसपी की निगरानी में बनी पुलिस टीम ने बहादुरगंज रेडलाइट एरिया में छापेमारी अभियान चलाया।जहां से पीड़िता को पुलिस ने बरामद कर लिया साथ ही साथ एक व्यक्ति को भी मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।






गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोवर हुसैन पिता मोहम्मद अली बाघमारा दुबरी थाना फ़क़ीरगंज निवासी के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी मनोवर हुसैन ने पुलिस के समक्ष बताया है कि पीड़िता को वह असम के कोकराझार गांव से भगाकर शादी कर उसे लेकर बहादुरगंज रेडलाइट एरिया में लाके रखने लगा एव उससे देह व्यापार करवाने लगा।
गौरतलब हो की कुछ दिनों पूर्व भी असम से एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर बहादुरगंज रेड लाइट एरिया में बेचकर जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा था।जिसके बाद असम पुलिस एवम बहादुरगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में उक्त लड़की को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर पीड़िता को उसके घर भेजवाया गया था।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि पीड़िता एव पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।जल्द ही देह व्यापार के धंधे में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाकर उनके विरुद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की जायेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :असम से प्रेमजाल में फंसाकर लायी गई एक लड़की को प्रेमनगर रेडलाइट एरिया से बहादुरगंज पुलिस ने किया बरामद,मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार

error: Content is protected !!