किशनगंज :बहादुरगंज में 6लाख 80 हजार रुपये की लागत से थाना रोड में शुरू हुआ नाला निर्माण कार्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 11 स्थित थाना मोड़ से हाई स्कूल तक नाला निर्माण कार्य का प्रारंभ शुक्रवार के दिन किया गया।बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष इस सड़क पर नाला न होने के कारण बरसात के मौसम में आमजनो को जलजमाव की समस्या से त्रस्त होकर आवागमन करना मजबूरी बन गई थी।वहीं ग्रामीणों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास की पहल पर थाना मोड़ से हाई स्कूल तक 400 फिट नाला निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।जिसके तहत कनीय अभियंता मो सादान एवम सफाई जमादार मो अकील की निगरानी में नाला निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।






वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज नप कार्यालय में कार्यरत कनीय अभियंता मो सादान ने बताया कि विभाग की ओर से 400 फिट नाला निर्माण कार्य हेतु 6लाख 80 हजार रुपए स्वीकृत किये गए हैं।मॉनसून के आने से पूर्व ही यह नाला निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।ताकि नगरवासियों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बहादुरगंज में 6लाख 80 हजार रुपये की लागत से थाना रोड में शुरू हुआ नाला निर्माण कार्य