हाथ ही जब दर्द हो तो क्या कीजे – रक्षा मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी के मान, सम्मान पर न चोट पहुंचाते हैं और न अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान पर चोट बर्दास्त कर सकते हैं, ये हमारा चरित्र रहा है। श्री सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि में  विपक्ष को कहता हूं कि भारत-चीन मामले पर हमें ज्यादा समझाने की कोशिश मत कीजिए ।

श्री सिंह ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और  कहा  कि ”मैं राहुल गांधी जी को कहना चाहूंगा कि हाथ में दर्द हो तो दवा कीजिए, यदि हाथ ही दर्द हो तो क्या कीजिये!’ मालूम हो कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारत चीन मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी और कहा था कि सीमा की हकीकत सब को मालूम है जिसे भाजपा ने सेना का मनोबल तोड़ने वाला बयान माना है ।

श्री सिंह ने महाराष्ट्र सरकार पर जोर दार प्रहार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की प्रदेश सरकार तीन दलों की सरकार है। लगता है सरकार के नाम पर सर्कस हो रहा है। विकास का जिस प्रकार का विजन महाराष्ट्र सरकार के पास होना चाहिए वह नहीं है। जबकि केंद्र सरकार हर सम्भव सहायता दे रही है।

धोखे बाज है शिव सेना

रक्षा मंत्री ने कहा की

जब महाराष्ट्र में चुनाव लड़ना हुआ तो भाजपा और शिवसेना का गठबंधन हुआ। लेकिन गठबंधन के बाद सत्ता की हवस में भाजपा को धोखा दिया गया।

मैं भाजपा के चरित्र को स्पष्ट करना चाहता हूं कि-
हम धोखा खा सकते हैं, लेकिन धोखा कभी दे नहीं सकते हैं।यह भाजपा का चरित्र रहा है।

हाथ ही जब दर्द हो तो क्या कीजे – रक्षा मंत्री