देश/डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा अब पाकिस्तान में भी हो रही है ।मालूम हो कि कोरोना संकट में यूपी सीएम ने जिस प्रकार से काम किया है उसके कायल अव पाकिस्तानी भी हो गए है ।पाकिस्तान के the don समाचार के संपादक फहद हुसैन ने एक ट्वीट कर योगी आदित्य नाथ की प्रशंसा की है साथ ही पाकिस्तान को नसीहत दिया है ।हुसैन ने एक ग्राफ के जरिए उत्तर प्रदेश और पाकिस्तान में कोरोना मामले की तुलना की है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की आबादी और साक्षरता करीब एक जैसी है।

पाकिस्तान में यूपी के मुकाबले प्रति किलोमीटर जनसंख्या का घनत्व कम है लेकिन जीडीपी ज्यादा है। लॉकडाउन को लेकर यूपी ने ज्यादा सख्ती बरती जबकि हम ढीले पड़ गए। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं लोगों से चाहूंगा कि वे लोगों को बताएं कि उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान के मुकाबले कोविड-19 से मौतें कम क्यों हुईं हैं? इस बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।’