किशनगंज/बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी
जिले की
बहादुरगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम कौशल कुमार सिंहा की ज़ेरॉक्स दुकान से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
तभी स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर प्राथमिकी अभियुक्त मो रफीक आलम पिता स्व मो इमाम को पकड़कर बहादुरगंज पुलिस के हवाले किया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित मो रफीक आलम को गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 156/20 धारा 379भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।