CTET पास अभ्यर्थियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम को भी ज्ञापन सौंप लगाई गुहार

किशनगंज /संवादाता

दिसम्बर 2019 में CTET पास दर्जनों अभ्यर्थियों ने सोमवार को  कोचाधामन विधायक  मुझाहिद आलम, किशनगंज विधायक कमरुल होदा एवं जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंप शिक्षक बहाली में मौका देने को लेकर गुहार लगाया है

जदयू विधायक को ज्ञापन सौंपते

। प्रतिनिधि मंडल में शामिल युवकों ने बताया कि राज्य सरकार जुलाई 2019 में पास युवाओं को मौका देने जा रही है जो कि दिसंबर में पास युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने जैसा है । अभ्यर्थियों ने कहा कि 6ठें चरण की बहाली में आवेदन करने से उन्हें वंचित किया जा रहा है जो की उचित नहीं है और हमें आवेदन करने का मौका प्रदान किया जाए ।

Aimim विधायक को ज्ञापन सौंपते ।

प्रतिनिधि मंडल में मनोज सिंह , तारकेश्वर साह, ज़ेबा, आयशा, रमन , रेज़ा, निर्मल मण्डल सहित अन्य दर्जनों लोग सामिल थे ।

CTET पास अभ्यर्थियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन