देश/ डेस्क
जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है । मालूम हो कि दो दिन के ऑपरेशन्स के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं जिनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के लोग हैं। डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए
जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं । वहीं बताया की इन 22 आतंकियों में से 18 लोग साउथ कश्मीर के तीन जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां से थे और एक अवंतीपोरा से था। जम्मू के राजौरी पुंछ एरिया में 2 ऑपरेशन हुए जिसमें 3 आतंकी घुसपैठ करते हुए मारे गए । इन ऑपरेशन में भारी मात्रा में गोला बारूद सहित हथियार का जखीरा भी बरामद किया गया है ।
सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लगातार आतंकियों के खिलाफ की जा रही करवाई से आतंकियों की कमर टूट गई है और अब नए कमांडर भी नहीं मिल रहे है ।दूसरी तरफ सीज फायर उलंघन पर भी करारा जबाव पाकिस्तान को दे रही है ।