दिल्ली :रेलवे ने विषम परिस्थितियों में भी जारी रखा निर्माण कार्य ,आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी अब लेंगे ट्रेन के एसी कोच का आनंद,रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा इकोनॉमी क्लास के 15 कोच किए गए शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी सफर का मज़ा ले सकेंगे ।मालूम हो कि जल्द ही रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली तमाम ट्रेनों में एसी 3-टियर इकनॉमी के डिब्बे जुड़ेंगे। आरसीएफ (रेल कोच फैक्टरी) को रेल मंत्रालय से मिले 248 डिब्बे बनाने के लक्ष्य में से विकट परिस्थितियों के बीच 15 कोचों की पहली रैक रवाना कर दी गई है।

केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने COVID-19 के बावजूद अपने innovation को जारी रखा है।उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष में 248 ऐसे कोच तैयार करने की योजना के साथ, अद्यतन डिजाइन, दिव्यांगजन अनुकूल दरवाजे और शौचालय के साथ 3 टियर एसी इकोनॉमी क्लास के 15 कोच आज शुरू किए गए हैं। 






[the_ad id="71031"]

दिल्ली :रेलवे ने विषम परिस्थितियों में भी जारी रखा निर्माण कार्य ,आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी अब लेंगे ट्रेन के एसी कोच का आनंद,रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा इकोनॉमी क्लास के 15 कोच किए गए शुरू

error: Content is protected !!