देश /डेस्क
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ के पैकेज की मांग की ।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात यास से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा किया। उन्होंने ओडिशा के भद्रक और बालेश्वर जिलों और पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।हवाई सर्वेक्षण के बाद उन्होने भुवनेश्वर में राहत और पुनर्वास उपायों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।प्रधान मंत्री को बताया गया कि चक्रवात यास के कारण सबसे अधिक नुकसान ओडिशा में हुआ है, और पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं।
श्री मोदी ने तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। ओडिशा को तुरंत 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए और 500 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, जो नुकसान के आधार पर जारी किया जाएगा। केंद्र सरकार नुकसान की सीमा का आकलन करने के लिए राज्यों का दौरा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी दल तैनात करेगी, जिसके आधार पर आगे की सहायता दी जाएगी।
प्रधान मंत्री ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी, प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री ने चक्रवात से पीड़ित सभी लोगों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की और आपदा के दौरान अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया।पीएम मोदी ने चक्रवात में जान गंवाने वाले मृतक के परिजन को 2 लाख और चक्रवात में गंभीर रूप से घायलों को 50,000 मदद की घोषणा की है ।पीएम ने कहा कि हमें आपदाओं के अधिक वैज्ञानिक प्रबंधन की दिशा में फोकस जारी रखना होगा। जैसे-जैसे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रणालियों की आवृत्ति और प्रभाव बढ़ रहा है, संचार प्रणालियों, शमन प्रयासों और तैयारियों को एक बड़े बदलाव से गुजरना होगा। उन्होंने राहत प्रयासों में बेहतर सहयोग के लिए लोगों के बीच विश्वास बनाने के महत्व के बारे में भी बताया।
पीएम मोदी ने ओडिशा सरकार द्वारा तैयारियों और आपदा प्रबंधन गतिविधियों की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम जानमाल का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य ने ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए दीर्घकालिक शमन प्रयास शुरू किए हैं। पीएम मोदी ने बंगाल मे भी बैठक की ।सूत्रों के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें आधे घंटे तक समीक्षा बैठक के लिए इंतजार करवाया है ।सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नुकसान पर रिपोर्ट सौंपी है और 20 हजार करोड़ की मांग उनके द्वारा पीएम से की गई है ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- अपनी मेहनत और काबिलियत से डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने पद किया है हासिल,प्रशांत किशोर से ईमानदारी का नहीं चाहिए सर्टिफिकेटसीमांचल के सर्वमान्य नेता है डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मानव सेवा ही सच्ची इबादत और पूजा है ध्येय वाक्य 70% मुस्लिम बहुल विधान परिषद क्षेत्र से तीन टर्म से है … Read more
- किशनगंज : दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,5 युवक घायलकिशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जनता चौक स्थित एक चाट-चाउमीन की दुकान के सामने दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। घटना शाम करीब 7-8 बजे … Read more
- उत्पाद विभाग ने पांच लोगों को किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब … Read more
- किशनगंज:10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर मत्स्य मेला का होगा आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि पोठिया प्रखंड अंतर्गत मात्स्यिकी महाविद्यालय, अर्राबारी में राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर 10 जुलाई को मत्स्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह कुलपति, … Read more
- साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने 50 हजार रुपए दिलवाया वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के चुड़ीपट्टी कॉलेज रोड निवासी के साथ साइबर ठगी के रुपए में 50 हजार रुपए पीड़ित को वापस लौटाए गए।साइबर डीएसपी रविशंकर की पहल पर उक्त कार्रवाई की … Read more
- करंट लगने से शिक्षक का असमय निधन,परिजनों में उमड़ी शोक की लहर ।शिक्षकों ने जताया शोकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत कालपीर पंचायत के पिपरा गांव के निवासी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा (वार्ड संख्या-2) में कार्यरत शिक्षक मो० बीरजीश आलम का सोमवार को दुःखद निधन … Read more
- फल व्यवसाई से लुट के आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पणकिशनगंज/ संवाददाता टाऊन थाना क्षेत्र के रूईधासा रेलवे ओवरब्रिज पर फल व्यवसाई से हुए लूट मामले के एक आरोपी ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस अधीक्षक सागर … Read more
- गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में कार से 420.09 लीटर विदेशी शराब जब्तवाहन चालक भीड़ का फायदा उठा हुआ फ़रार दिलशाद/ गलगलिया गलगलिया पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह गलगलिया थाना … Read more
- 207 बच्चों पर केवल तीन शिक्षक, पठन पाठन में परेशानीविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलबाड़ी आदिवासी टोला में शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। विद्यालय में नामांकित … Read more
- पूर्णिया में 5 लोगों को जिंदा जलाया,जांच में जुटी पुलिसपूर्णिया में दिलदहलाने वाली घटना घटित हुई है जहां पांच लोगों को डायन होने के शक में जिंदा जलाकर मार दिया गया।घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है। … Read more
- टेढ़ागाछ में निकला मोहर्रम का जुलूस, गूंजे ‘या अली’ और ‘या हुसैन’ के नारे।विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ (किशनगंज) मोहर्रम के अवसर पर रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक जुलूस निकाला गया। धवेली, मटियारी फुलबाड़ी, बैगना, तालीम नगर खर्रा, गम्हरिया,बीबीगंज,भोरहा पंचायत … Read more
- मोहर्रम पर्व पर किशनगंज में हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेशसंवाददाता/ किशनगंज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां पर्व पर मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिन्दू समुदाय … Read more
- हमारी उदारता को कमजोरी न समझे राजद :अख्तरुल ईमानसंवाददाता /किशनगंज बिहार की सियासी जमीन पर 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नई खींचतान शुरू हो गई है। मजलिस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन में … Read more
- टेढ़ागाछ के किसान बेहाल, खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी,बिजली कनेक्शन की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां प्रकृति की मार—अनियमित बारिश और मौसम की मार—ने फसलों … Read more
- बहादुरगंज में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया मोहर्रम का पर्व,युवाओं ने दिखाया जमकर करतब,सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजामनिसार अहमद/बहादुरगंज रविवार को मोहर्रम के मौके पर बहादुरगंज में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया । जुलूस में भारी संख्या में युवा वर्ग सहित बच्चों … Read more
- रेलवे स्टेशन से नाबालिग को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गयाकिशनगंज/ संवाददाता किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर शनिवार की रात को आरपीएफ ने एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़के को बरामद किया है। नाबालिग लड़का स्टेशन के प्लेटफार्म … Read more
- मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व संपन्न हुआ। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर रविवार को जिले में एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए … Read more
- प्रशांत किशोर दुर्भावना से ग्रसित होकर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के खिलाफ कर रहे है अनर्गल बयानबाजी :दानिश इकबालडेस्क:जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगातार बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की जा रही है। जिसके बाद अब भाजपा भी डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल के … Read more
- किशनगंज:रेल पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो युवकों को हिरासत में लियाकिशनगंज/प्रतिनिधि आरपीएफ की टीम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय के पास दो युवकों को चोरी की मोबाइल के साथ हिरासत में लिया है।आरपीएफ की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी … Read more