देश /एजेंसी
समुन्द्र में उठ रही है 6 मीटर से अधिक ऊंची लहरे
एनडीआरएफ की 115 टीमें राहत एवं बचाव कार्य में है जुटी
चक्रवात का उड़ीसा और बंगाल पर सबसे अधिक असर
बिहार झारखंड में भी होगा यास का असर ,तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश ,सरकार ने जारी किया है अलर्ट
चक्रवाती तूफ़ान यास के लैंड फॉल की प्रक्रिया जारी है ।भद्रक के धामरा समुन्द्र तट पर यास टकरा चुका है ।चक्रवात की वजह से तेज हवाएं चल रही है और समुन्द्र के पानी में भी बढ़ोतरी हुई है ।तूफान से जगह जगह पेड़ उखड़ कर सड़क पर आ चुके है ।भद्रक में तूफान से भारी तबाही देखने को मिल रही है ।यास का सबसे अधिक असर उड़ीसा में देखने को मिल रहा है ।एनडीआरएफ और कोस्ट गार्ड सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है ।वहीं बंगाल के मेदनीपुर , नॉर्थ 24 परगना ,दीघा सहित कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। हालाकि अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है ।तेज हवा और बारिश से स्थिति बद से बद्तर हो चुकी है ।


मौसम विभाग के महा निदेशक मृतुन्जय महापात्र ने बताया कि तूफान बालेश्वर के दक्षिण में ओडिशा तट को पार कर रहा है। अभी इसके हवा की गति 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे है।उन्होंने कहा लैंडफॉल प्रक्रिया अभी चल रही है जो 3 घंटे में पूरी होगी। इसके बाद ये कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा ।श्री महापात्र ने कहा कि हवा कि गति आज देर रात तक इसी तरह बनी रहेगी ।उन्होंने कहा उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है साथ ही पश्चिम बंगाल में भी आज आइसोलेटेड भारी से बहुत भारी बारिश होगी एवं कल भी कुछ जिलों में बारिश होगी । श्री महापात्र ने बताया कि गुरुवार सुबह ये तूफान झारखंड पहुंचेगा तब इसके हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।उन्होंने कहा बालेश्वर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर सबसे तेज हवा चल रही है।उन्होंने कहा ओडिशा के अंदर के ज़िलों में भी हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी ।
आज की अन्य खबरे पढ़े :
- नाबालिग की रुकवाई गई शादी,परिजनों से भरवाया गया शपथ पत्रसंवाददाता/पोठिया किशनगंज में सामाजिक संस्था और जिला प्रशासन की तत्परता से एक 16 वर्षीय नाबालिग को बालिका वधू बनने से बचा लिया गया ।दरअसल जन निर्माण केंद्र को स्थानीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि गांव में एक … Read more
- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने मंत्री नितिन नवीन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाईडेस्क:भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर मीडिया को इसकी … Read more
- मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम रेलवे स्टेशन के समीप से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी महबूब आलम समदा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पूर्व … Read more
- किशनगंज:32 पुड़िया स्मैक के साथ पुलिस ने पति पत्नी को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना की पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा शनिवार की शाम को नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस की टीम ने … Read more
- नवविवाहिता नेहा के मौत मामले की जांच तेज, मायके वालों का बयान किया गया दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि खगड़ा कालू चौक के पास ससुराल में 24 वर्षीय नवविवाहिता नेहा की मौत मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। जांच के लिए पुलिस … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलघर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ किया था दुष्कर्म पीड़िता आठ महीने की है गर्भवती प्रतिनिधि /किशनगंज घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर देने के मामले के … Read more
- ईनामी शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,14 खिलाड़ियों को मिला नगद इनामचेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को स्थानीय खेल भवन–सह–व्यायामशाला में एक इनामी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 14 विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता … Read more
- बालू बाड़ी शिव मंदिर में संस्कार महोत्सव सह यज्ञ का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ वातावरणकिशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज धाम बालू बाड़ी शिव मंदिर के प्रागंण में एक दिवसीय प्रज्ञा आयोजन संस्कार महोत्सव सहित गायत्री यज्ञ का आयोजन दिलीप कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया। टोली नायक हरिश्चंद्र प्रसाद … Read more
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर में विद्युत ऊर्जा चोरी … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉक्टर ऐ के सिन्हा … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति अब … Read more


























