चक्रवात यास : लैंड फॉल की प्रक्रिया जारी ,140 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है हवा,तीन घंटे में पूरी होगी लैंड फॉल प्रक्रिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

समुन्द्र में उठ रही है 6 मीटर से अधिक ऊंची लहरे

एनडीआरएफ की 115 टीमें राहत एवं बचाव कार्य में है जुटी

चक्रवात का उड़ीसा और बंगाल पर सबसे अधिक असर

बिहार झारखंड में भी होगा यास का असर ,तेज हवा और गरज के साथ होगी बारिश ,सरकार ने जारी किया है अलर्ट

चक्रवाती तूफ़ान यास के लैंड फॉल की प्रक्रिया जारी है ।भद्रक के धामरा समुन्द्र तट पर यास टकरा चुका है ।चक्रवात की वजह से तेज हवाएं चल रही है और समुन्द्र के पानी में भी बढ़ोतरी हुई है ।तूफान से जगह जगह पेड़ उखड़ कर सड़क पर आ चुके है ।भद्रक में तूफान से भारी तबाही देखने को मिल रही है ।यास का सबसे अधिक असर उड़ीसा में देखने को मिल रहा है ।एनडीआरएफ और कोस्ट गार्ड सहित अन्य एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है ।वहीं बंगाल के मेदनीपुर , नॉर्थ 24 परगना ,दीघा सहित कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। हालाकि अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है ।तेज हवा और बारिश से स्थिति बद से बद्तर हो चुकी है ।






मौसम विभाग के महा निदेशक मृतुन्जय महापात्र ने बताया कि तूफान बालेश्वर के दक्षिण में ओडिशा तट को पार कर रहा है। अभी इसके हवा की गति 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे है।उन्होंने कहा लैंडफॉल प्रक्रिया अभी चल रही है जो 3 घंटे में पूरी होगी। इसके बाद ये कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा ।श्री महापात्र ने कहा कि  हवा कि गति आज देर रात तक इसी तरह बनी रहेगी ।उन्होंने कहा उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है साथ ही पश्चिम बंगाल में भी आज आइसोलेटेड भारी से बहुत भारी बारिश होगी एवं कल भी कुछ जिलों में बारिश होगी । श्री महापात्र ने बताया कि गुरुवार सुबह ये तूफान झारखंड पहुंचेगा तब इसके हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।उन्होंने कहा  बालेश्वर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर सबसे तेज हवा चल रही है।उन्होंने कहा ओडिशा के अंदर के ज़िलों में भी हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी ।






आज की अन्य खबरे पढ़े :

चक्रवात यास : लैंड फॉल की प्रक्रिया जारी ,140 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है हवा,तीन घंटे में पूरी होगी लैंड फॉल प्रक्रिया

error: Content is protected !!