देश में COVID19 के 2,67,334 नए मरीज मिले है।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच चुकी है । देश में मरीजों के मिलने की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन मृतकों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 4529लोगो की मौत हुई है जो की अब तक की सर्वाधिक संख्या है ।देश में बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 2,83,248 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और बीमारी से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,58,09,302 हो गया है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ें :
- सभी विज्ञानों में सर्वश्रेष्ठ महाविज्ञान अध्यात्मवाद है: श्यामानंद झागुरू पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाव भरे उद्बोधन में उल्लेख करते हुए कहा गया विश्व वसुधा को एक सूत्र में पिरोने हेतु अखिल विश्व गायत्री … Read more
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह 12 जुलाई को पहुंचेंगे किशनगंज,कार्यक्रम को करेंगे संबोधितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आगामी 12 जुलाई को किशनगंज आएंगे।इसे लेकर तैयारियां की जा रही है।इस बात की जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील आलम ने दी।इस … Read more
- किशनगंज में विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को घंटों किया जामएनएच 27 पर दिखा बंद का असर पुलिस ने प्रदर्शनकारी नेताओं को हिरासत में लिया जिले के अलग अलग प्रखंड मुख्यालय में भी नेताओ ने किया प्रदर्शन किशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले में महागठबंधन द्वारा चुनाव … Read more
- किशनगंज:युद्धस्तर पर चल रहा है मतदाता पुनरीक्षण अभियान, वार्ड सदस्य की निगरानी में बीएलओ की सक्रिय भागीदारीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगाँव पंचायत के वार्ड संख्या 10 में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। वार्ड सदस्य की निगरानी में यह अभियान पारदर्शिता और तत्परता के … Read more
- टेढ़ागाछ प्रखंड में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, 11 जुलाई को आयेंगे नतीजेटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड की दो पंचायतों—बैगना और मटियारी—में बुधवार को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं में लोकतंत्र … Read more
Post Views: 125