देश :बीजेपी ने कोरोना को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाए गए टूलकिट का किया पर्दाफाश , बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा पीएम की छवि धूमिल करना चाहती है कांग्रेस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही राजनीति पर आज BJP ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर पीएम की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से और कई मीडिया चैनल जिसे चला रहे हैं एक डॉक्यूमेंट मिला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक टूलकिट चल रहा है कि महामारी में भी किस तरह राजनीति करनी है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करके कांग्रेस अपने राजनीतिक मंसूबे को मजबूत करना चाहती है।






संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जो ट्वीट करते हैं उसकी पूरी प्लानिंग की गई है कि किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल किया जाए साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी की टूलकिट में साफ लिखा है कि कुंभ मेले को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रचारित किया जाए ।श्री पात्रा ने कांग्रेस के टूल किट को भी सोशल मीडिया पर जारी किया है ।श्री पात्रा ने कांग्रेस द्वारा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मोदी महल बताए जाने पर भी कांग्रेस पार्टी को घेरा और कहा कि ये घृणास्पद है ।

श्री पात्रा ने कहा कि Ventilator को ले कर राहुल गांधी झूठ बोल रहें है।खुद राजस्थान सरकार ने PMCares से मिले ventilators को किराए पे चढ़ाया और उससे पैसे कमायें।कांग्रेस का ये बहुत ही ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैया है।






देश :बीजेपी ने कोरोना को लेकर कांग्रेस द्वारा बनाए गए टूलकिट का किया पर्दाफाश , बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा पीएम की छवि धूमिल करना चाहती है कांग्रेस