देश : कोरोना के 2.63 लाख मरीज मिले ,एक दिन में बीमारी से हुई अब तक की सर्वाधिक मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को बताया गया कि देश में बीते 24 घंटो में COVID19 के 2,63,533 नए मरीज मिले है।जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,52,28,996 पहुंच चुकी है ।वहीं 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है।






देश में मरीजों के मिलने की संख्या में भले ही कमी आई हो लेकिन मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो की चिंता जनक है ।हालाकि 4 लाख 22 हजार 436 लोग बीमारी से ठीक भी हुई है ।

देश में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 2,15,96,512 पहुंच चुकी है।अभी भी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 15,10,418 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,44,53,149 हो गया है।






देश : कोरोना के 2.63 लाख मरीज मिले ,एक दिन में बीमारी से हुई अब तक की सर्वाधिक मौत