बंगाल /धुपगुड़ी
कलिंगपोंग में गोरखा समुदाय के लोगो को NRC पर फैले भ्रम से किया आश्वस्त ,कहा नहीं जाएगी एक भी गोरखा समुदाय के लोगो की नागरिकता ।
सिलीगुड़ी में अमित शाह ने किया रोड शो,उमड़ा जनसैलाब
दीदी 10 साल मुख्यमंत्री रही उनकी विदाई धूम धाम से होनी चाहिए :अमित शाह
बंगाल के धुपगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने चार चरणों में हुए चुनाव में 92 सीट जीतने का दावा किया है ।श्री शाह ने कहा कि 4 चरण के चुनावों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों पर आगे है। दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं। जितनी गालियां मुझे देती हैं उसका कोई हिसाब नहीं। दीदी, अगर आप लोगों को न उकसातीं तो 4 युवाओं की मौत नहीं होती ।
वहीं उन्होंने कहा सरकार बनते ही हम उत्तर बंगाल में एक एम्स बनाएंगे। सिलिगुड़ी में IT पार्क, उत्तर बंगाल में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और सिलिगुड़ी में मेट्रो भी बनाएंगे। श्री शाह ने कहा कि चाय बागान के सभी मजदूरों की मजदूरी 350 रूपया प्रतिदिन की जाएगी। उत्तरी क्षेत्र में एक मेगा फूड पार्क बनाएंगे ।देर शाम सिलीगुड़ी में उन्होने रोड शो भी किया और लोगो से बीजेपी को वोट देने की अपील की ।श्री शाह के रोड शो में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
वहीं श्री शाह ने धुपगुड़ी से पहले कलिंपोंग में भी सभा को संबोधित किया और गोरखा समुदाय के लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि एनआरसी लागू होने के बाद एक भी गोरखा समुदाय के लोगों को बाहर नहीं किया जाएगा ।श्री शाह ने कहा कि CPM ने जुल्म किया और 1200 से ज्यादा गोरखा भाईयों की जान गई और आपको न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा फिर दीदी ने भी गोलीबारी करके गोरखाओं की जान ली। आपको न्याय नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनाईये इन सारे अन्यायों पर SIT बैठाकर जेल की सजा होगी ।
श्री शाह ने कहा कि गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है। भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और TMC को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है। मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे ।