छपरा : सदर अस्पताल के आश्रय स्थल में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छपरा /प्रतिनिधि

आश्रय स्थल सदर अस्पताल कैंपस में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।शिविर में वैसे आश्रय विहीन परिवार के सदस्य की जांच की गई।नगर निगम के सफाई कर्मी, और आश्रय स्थल में रहने वाले कि हेल्थ जांच जैसे मधुमेह, बी. पी. कोविड की जांच किया गया।।कोरोना काल में जांच नही लगा था परन्तु अब स्वास्थ्य की जांच प्रत्येक लाभुक का किया गया।






शिविर में नगर आयुक्त, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य छपरा डॉ राजीव रंजन सिंह, नगर प्रबधक, नगर मिशन प्रबधक सुधीर कुमार हिमांशु, कनीय अभियंता, सामुदायिक संगठक, शिवबली प्रसाद, नितेश चौहान, आश्रय स्थल प्रबंधक, और जांच में लाभूक मौजूद थे।ए एन एम उर्मिला कुमारी ,कंचन कुमारी ,सुप्रिया कुमारी,पुष्पा कुमारी,रंजन कुमारी लैब टेक्निशियन प्रतिभा कुमारी एवं नीरज कुमार और किशोर कुमार का सराहनीय योगदान रहा ।






छपरा : सदर अस्पताल के आश्रय स्थल में लगा विशेष स्वास्थ्य शिविर

error: Content is protected !!