बिहार :विधान सभा में भारी हंगामा ,विधान सभा अध्यक्ष को उनके ही चेंबर में आरजेडी नेताओ ने बनाया बंधक, ऑफिस के सामने धरना पर बैठे आरजेडी विधायक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मार्शल और नेताओ के बीच हुई धक्का मुक्की में कई नेताओं को आई चोट ,बाहर से बुलाया गया पुलिस बल

घायल नेताओ को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

सदन की गरिमा हुई तार तार ,अध्यक्ष के कार्यालय के सभी दरवाजों को विपक्षी विधायकों ने किया बंद

पटना /संवादाता

बिहार विधानसभा में सदन के बाहर और अंदर दोनों स्थानों पर आरजेडी विधायकों ने जम कर हंगामा किया है ।आरजेडी विधायकों ने पुलिस बिल के खिलाफ सदन के अंदर और उसके बाद बाहर जम कर हंगामा किया । विधानसभा के इतिहास में बहुत कम ऐसे मौके आए हो जब अध्यक्ष को बाहर से पुलिस से बुलानी पड़ी हो. आज विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को उनके ही चेंबर में बंधक बना लिया. तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पुलिस बुलाई है.

विधानसभा इस वक्त पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. बड़ी तादाद में पुलिस बल विधानसभा भवन पहुंचे हैं. रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी विधानसभा लाए गए हैं. इस वक्त विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर धरने पर बैठे विपक्षी विधायकों को वहां से हटाए जाने की कोशिश हो रही है.






विधानसभा में पुलिस विधेयक के विरोध में विपक्ष ने आज जोरदार हंगामा किया है. इसके बाद विपक्षी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल आउट करा दिया था. विपक्ष के विधायक के स्पीकर चेंबर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. 4:30 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होनी थी लेकिन बंधक बने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा सदन में नहीं पहुंच पाए. आखिरकार उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी है. सदन की सुरक्षा में मार्शल तैनात रहते हैं लेकिन मार्शल की संख्या कम होने की वजह से अतिरिक्त पुलिस बल मंगानी पड़ी.विधायकों और पुलिस के साथ जम कर धक्का मुक्की भी हुई जिसमें कई विधायकों को चोट लगने की खबर है ।आरजेडी विधायकों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है ।पुलिस हंगामा शांत करने में जुटी हुई है ।आरजेडी विधायकों का कहना है कि सरकार गुंडई कर रही है वहीं सत्ता धारी विधायकों का कहना है कि आरजेडी नेताओ द्वारा सदन की गरिमा को तार तार किया गया है ।नेताओ का कहना है कि विपक्ष का रोल पूरी तरह निंदनीय है ।






बिहार :विधान सभा में भारी हंगामा ,विधान सभा अध्यक्ष को उनके ही चेंबर में आरजेडी नेताओ ने बनाया बंधक, ऑफिस के सामने धरना पर बैठे आरजेडी विधायक

error: Content is protected !!