किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के धर्मगंज चौक के समीप नेशनल हाईवे 27 फ्लाई ओवर ब्रिज पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी ….कयास लगाया जा रहा है कि मृतक बाइक पर सवार होकर घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात ट्रक रौदते हुए , फरार हो गया है।
घटना स्थल पर ट्रक के चक्के का निशान स्पष्ट झलक रही है…..मृतक का बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं..वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया…मृतक युवक की पहचान खगड़ा बहादुरगंज मोर निवासी सैय्यद पासबान अहमद के रूप में हुई है।घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दिया है….वही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर, पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजाकर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है।
Post Views: 188