किशनगंज /संवादाता
जिला पदाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति,जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई है। बैठक में क्रमवार साख जमा अनुपात(सीडी रेशिओ),वार्षिक साख योजना,किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड,अन्य किसान क्रेडिट कार्ड ,सरकार प्रायोजित योजनाओं (जीविका),प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुद्रा योजना,स्टैंड अप इंडिया, आत्म निर्भर योजना ,स्टार्ट अप इंडिया तथा बैंक सुरक्षा समेत अन्य कार्यों की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा की गई।
बैंको के स्तर पर लंबित कार्यों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
समीक्षा के क्रम में सीडी अनुपात में पाया गया कि राज्य के प्रतिशत( 41) की अपेक्षा किशनगंज जिला का परफॉर्मेंस (60 प्रतिशत से ज्यादा) उच्च है तथा तीसरे रैंक पर है ,एसीपी में भी राज्य में चौथा पायदान किशनगंज जिला का है,पूर्व के अपेक्षाकृत कार्य में संतोषजनक प्रगति परिलक्षित हुई। जिलाधिकारी ने निर्धारित अनुपात से कम सीडी अनुपात और एसीपी वाले बैंको को सुधार लाने का निर्देश दिया।
डीएम ने एलडीएम समेत सभी बैंक समन्वयक को जन कल्याणकारी योजनाओं पर स्वयं गंभीर होकर लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।बैंको के प्रदर्शन में सुधार के निमित एलडीएम मनोज कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड स्तर पर भी इस तरह की बैठक अर्थात् बीएलबीसी कराए और अगले माह क्रेडिट कैंप का आयोजन करें व नियमित रूप से विभिन्न बैंक क्रेडिट कैंप का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा में ज्ञात हुआ कि लगभग सभी बैंक ने अपने कार्यों में सुधार लाया है,तथापि इसमें और भी प्रगति लाना अपेक्षित है।पीएमइजीपी योजना पर समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा बेतिया मॉडल के अनुरूप रोजगार सृजन की संभावनाओं पर कार्य करने हेतु एलडीएम व महाप्रबंधक ,उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया।नव प्रवर्तन योजना के अंतर्गत सृजित क्लस्टर के कार्यकलाप व नव सृजन पर समीक्षा हुई।
बैंको के द्वारा कार्यों में प्रगति लाने हेतु लगातार अनुश्रवण का निर्देश बैंकिंग उप समाहर्ता, श्री रंजीत कुमार को दिया गया।
जीविका के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई की समीक्षोपरांत आवेदन पर नियमानुसार निर्णय लेकर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया।अनुपस्थित बैंक के समन्वयक से कारण पृच्छा का निर्देश डीएम ने दिया।
विदित हो कि पिछले सप्ताह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कतिपय बैंक की सुरक्षा जांच एसडीएम व एसडीपीओ से कराई गई।बैठक ने एसडीपीओ ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिंदुवार जरूरी बातो को बताया।जिलाधिकारी ने सभी बैंक को स्थानीय थाना,वरीय पुलिस पदाधिकारी का संपर्क संख्या प्रदर्शित करने,मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा चालू रखने,समय समय पर बैंक मैनेजर द्वारा बैंक का मुआयना करने तथा बड़ी राशि के विथड्रावल करने पर थाना से निशुल्क सुरक्षा दिलवाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही, आरसेटी सलाहकार समिति के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य की समीक्षा की गई। लक्ष्य अनुरूप प्रशिक्षण में संतोषजनक प्रगति पाई गयी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के नियोजन/सेटलमेंट पर विस्तृत चर्चा हुए और कार्य संतोषप्रद रहा ।प्रभारी निदेशक ,आरसेटी को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षुओं के लोन दिलवाने हेतु बैंक से समन्वय कर लंबित आवेदनों का निष्पादन कराए।
उक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीडीसी,मनन राम, एसडीसी (बैंकिंग) रंजीत कुमार,डायरेक्टर डीआरडीए,विकास कुमार,लाइन डिपार्टमेंट के संबंधित अधिकारी,एलडीएम,डीडीएम नाबार्ड,सभी बैंक समन्वयक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।