बिहार /पूर्वी चंपारण
जिले की सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर गोविंदापुर में दर्दनाक हादसा हुआ है ।जहा दीवार गिरने से दो महिला की मौत हो गई और 4 महिलाएं जिनमे एक बच्ची भी शामिल है घायल हो गए। जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तरी श्रीपुर पंचायत के श्रीपुर गोविंदापुर में रविवार की शाम अचानक मकान का दीवार गिर गया।जिसमें दबकर मौके पर ही रेणु देवी और किसनावती देवी की मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि दीवार के बगल में बैठ कर महिलाए शादी की गीत गा रही थी। इसी बीच अचानक दीवार गिर गया । जिसमें दो महिलाएं की मौत हो गई और लक्ष्मीना देवी,लीलावती देवी,चिंता देवी व 5 वर्षीय सुष्मिता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहा चिकित्सको द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।मृतका का पति कारी महतो,बीटा श्रीराम महतो,जय राम,राजा राम,तीन पुत्री व परिजनो का रोते रोते बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव की आंखे नम है और इस अनहोनी से सभी दुखी है ।