किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
दिल्ली भागने की कोशिश में जुटा था प्रेमी जोड़ा
डीएसपी मनीष चन्द्र चौधरी की सक्रियता से हुई बरामदगी
बहादुरगंज पुलिस ने प्रशिक्षु डी एस पी मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में प्रेमी जोड़े को बरौनी से बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।जिसके बाद प्रेमी को विधिवत गिरफ्तार कर नाबालिग को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है ।गौरतलब हो कि थानाकांड सं.65 /21 दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी हुई थी ।डीएसपी श्री चौधरी ने बताया कि मामले की सूचक अनिता देवी ग्राम कुढ़ैला ने अपने पुत्र मोनू कुमार हरिजन (21) के अपहरण कर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर रपट दर्ज कराई थी । बता दे की मोनू कुमार दिनांक 05-03-21 को अचानक गायब हो गया ,जिसका खून लगा गंजी पुलिस ने बरामद किया था ।अनहोनी की आशंका में जब प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने स्वयं इसकी जॉंच की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला।
जिसमें अपहरणकर्ता मोनू ने पुलिस को धोखा देने की नियत से अपनी गंजी में किसी जानवर का खून लगाकर अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया ।इधर प्रशिक्षु डी एस पी ने अनुसंधानक पुलिस पदाधिकारी प्रभाष कुमार सिंह और रामजयपाल के माध्यम से वैज्ञानिक तरिके से अनुसंधान शुरु किया ।फलतः प्रेमी युगल ने अपना ठिकाना बदलकर दिल्ली भागना चाहा ।
श्री चौधरी ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये रेल पुलिस की मदद से बरौनी ने इस प्रेमी युगल को स्टेशन पर हीं दबोच लिया। उसके बाद प्रेमी युगल को बहादुरगंज पुलिस के हवाले कर दिया है ।बताते चलें कि बीते दिन बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के अवकाश में जाने पर प्रशिक्षु डी एस पी मनीष चंद्र चौधरी प्रभार में थे । इन्होंने हीं मामला दर्जकर अनुसंधान शुरु किया था ।फलस्वरूप बीते दिन प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद झूठे मामले का भेद खुल गया ।जहाँ गिरफ्तार मोनू को अब जेल भेजा जा रहा है ।जबकि कथित नाबालिग के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद माननीय न्यायालय में हाजिर किया जाऐगा ।