किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भोरहा पंचायत स्थित सीसागाछी शिव मंदिर से निकाली गई, भव्य कलश शोभायात्रा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, और माथे पर 251 अविवाहित युवतियों ने कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया ।

हलांकि मंदिर कमीटी व अष्टयाम कमीटी के साथ साथ सामाज के बुद्धिजीवी लोग भी सुरक्षा व्यवस्था में भाग लिए। सभी श्रद्धालु ढोल बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ , मैया पार्वती,व जय माता दी के गगनभेदी जयकारों के साथ यात्रा रामपुर फुलवरिया होते हुए कलश यात्रा टेढ़़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित माँ काली मंदिर पहुंची । तत्पश्चात वापसी रामपुर रेतुआ नदी से पवित्र जल भरकर महा संकीर्तन स्थल पर कलशों को स्थापित किया ।कलशयात्रा काफी अनुपम ,मनोहर व मनभावन रही इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए लोग घरों निकल पड़े और इस भक्तिमय माहौल का आनंद लिए।