किशनगंज /इरफान
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को दिन दहाड़े पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के कदमगच्छी गांव में शादी समारोह स्थल से गरन खोदा निवासी मो. अंसुर ग्लेमर बाइक की चोरी हो गई है। अंसुर ने घटना की जानकारी देते हुए कहां की घटना को लेकर पहाड़कट्टा थाना में एक आवेदन दिया है । जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत निवासी नुर मोहम्मद के यहाँ विवाह अनुष्ठान में गया था,अपनी ग्लेमर मोटरसाइकिल बाहर में रख कर में अंदर चला गया। कुछ ही देर बाद जब लौटा तो बाइक उक्त स्थान पर नहीं देख आवक रह गया।
घटना की जानकारी शादी समारोह में उपस्थित लोगों को हुई। और खोज बीन शुरू कर दी। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। जिसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की यह पहले घटना नहीं इससे पहले कई बाइकों की चोरी हो चुकी है। एक माह पहले भी थाना क्षेत्र के दलुआबस्ती से दिन दहाड़े बाइक चोरी हुई थी।