नक्सलबाड़ी :दो दिवसीय शिव धर्म सम्मेलन हुआ संपन्न ,वक्ताओं ने कहा सनातन धर्मावलंबी सभी धर्मो का करते हैं सम्मान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड के मनीराम ग्राम पंचायत अन्तर्गत कलुआजोत में आयोजित दो दिवसीय शिव धर्म सम्मेलन का संपन्न हो गया .इस दिन शिव धर्म सम्मेलन के समापन के मौके पर आसाम व कूचबिहार से श्रद्धालु पहुंचे. मौके पर धर्म सम्मेलन में मौजूद महात्मा ने कहा कि हिंदू समाज को जगाकर एक शक्ति बनना चाहिए. हिदू एकजुट होंगे तभी देश मजबूत होगा. हिदू सनातन धर्म को माननेवाले सभी धर्मों का आदर व सम्मान करते हैं.






लेकिन यदि कोई हिदू धर्म का अपमान करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिदू किसी का भी धर्मांतरण नहीं कराते हैं. सभी को अपने हिसाब से धर्म को मानने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.कोई भी यदि प्रलोभन देकर या किसी भी प्रकार से धर्मातरण कराता है तो वह पाप का कार्य करता है. वहीं विधुत दास ने कहा हर वर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर शिव धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाता है.इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा के अवसर पर शिव धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया था.मौके पर समाजसेवी विधुत दास, सोनी साइवो समेत अन्य उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी :दो दिवसीय शिव धर्म सम्मेलन हुआ संपन्न ,वक्ताओं ने कहा सनातन धर्मावलंबी सभी धर्मो का करते हैं सम्मान