किशनगंज :टेढ़ागाछ में माघी पूर्णिमा मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,नदी में स्नान कर श्रद्धालुओ ने कि गंगा मैया की आराधना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत स्थित माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्तरवाहिनी मेला स्थित रेतुआ नदी में गंगा स्नान किये व मेला स्थित गंगा मैया के मंदिर में पूजा अर्चना की। 22 एकड़ भूभाग में लगने वाला यह एतिहासिक मेला है। सदियों से दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में पहुँचते हैं। आज शनिवार से माघी मेला का शुभारंभ हुआ।






पिछले दो दशकों से उत्तरवाहिनी भव्य मेला का आयोजन होता आया है। मेला के सफल संचालन हेतु व शांति व्यवस्था को लेकर साथ-साथ समाज के गनमान्य लोग भी सदैव मुस्तैद रहते हैं। रेतुआ नदी के किनारे उत्तरवाहिनी मेला स्थल पर गंगा मैया का मंदिर स्थापित है। यहाँ पहुँच कर भक्त रेतुआ नदी में स्नान के बाद मनोकामना पूर्ण होने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। जिससे भक्तों पर गंगा मैया की असीम कृपा सदैव बनी रहती है।

दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रध्दालु पूजा अर्चना करने उत्तरवाहिनी मेला पहुँचे। इस मेला में लकड़ी के बने घरेलू यूज के समान, पत्थर के उपकरण, लोहा के उपकरण, मिट्टी के उपकरण आदि कारीगर अपनी दुकान को लेकर पहुँच चुके हैं। वहीं फूल झाड़ू, पतरस, सौंप, खिलौनों, बड़े-बड़े झूलों, आदि दुकानें मेला की शोभा या खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।






किशनगंज :टेढ़ागाछ में माघी पूर्णिमा मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,नदी में स्नान कर श्रद्धालुओ ने कि गंगा मैया की आराधना