बिहार :किशनगंज में 3 लड़कों की मौत, माघ पूर्णिमा के अवसर पर नदी में नहाने के दौरान हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

माघ पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को  किशनगंज में एक बड़ी घटना हुई. दरअसल माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर नदी में डुबकी लगाने गए 3 युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दौला पंचायत के लालबाड़ी घाट पर नदी में स्नान करने के दौरान 4 युवक डूब गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई. जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया ।

जबकि एक युवक नदी के पानी में बह गया है ।स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह युवकों को पानी से निकला गया है । जबकि एक की जान बच गई. हालांकि उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






बिहार :किशनगंज में 3 लड़कों की मौत, माघ पूर्णिमा के अवसर पर नदी में नहाने के दौरान हुई मौत