सहरसा /संवादाता
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन मंत्री बनने के बाद पहली बार सहरसा पहुँचे, जहां उनका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया ।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,बंगाल के चुनाव का एलान हो गया है,बंगाल की जनता ने मन बना लिया है कि वो भाजपा की सरकार बनाएंगे,वो ममता बनर्जी जो माँ, माटी, मानुष के नाम पर आयी थी,वो गोली ,बम ,बारूद की राजनीति करने लगी,अब गोली ,बम बारूद की राजनीति नही होगी ।

श्री हुसैन ने कहा कि चुनाव आयोग वहाँ पर पूरी तरह सक्षम इंतजाम करके फ्री एन्ड फेयर पोल कराए,ऐसी अपेक्षा है,हम आसाम में जीतेंगे,बंगाल जीतेंगे,और केरल में भी भाजपा एक अहम भूमिका अदा करेगी,जिस तरह का माहौल आज बना हुआ है पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ है,भाजपा के साथ है और पश्चिम बंगाल तो हम दो तिहाई से भी ज्यादे बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने में सक्षम होंगे । श्री हुसैन ने कहा कि ममता दीदी अब पैकिंग करें,बोरिया बिस्तर बांधे, दस साल तक बंगाल की जनता को मूर्ख बनाने का काम टीएमसी ने किया,लोकसभा के चुनाव के वक़्त वहां की जनता ने एलार्म बजा दिया था बीजेपी को 18 सीट देकर ,की आनेवाली सरकार बीजेपी की है।बीजेपी पश्चिम बंगाल में पूरी ताकत से लड़ेगी,और सरकार बनाएगी,सोनार बांग्ला हम बनाकर दिखाएंगे।
इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ट नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । श्री हुसैन यहां से भागलपुर जाएंगे । जहा कई कार्यक्रमो में शामिल होंगे ।