नक्सलबाड़ी : भाजपा महिला मोर्चा ने 4 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भाजपा खोरीबाड़ी – बुढागंज महिला मोर्चा की ओर से पेंशन व वेतन में वृद्धि सहित 04 मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक विशाल रैली निकाली. यह रैली खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यकाल पहुंच कर खत्म किया गया. इस दौरान खोरीबाड़ी – बुढागंज महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुलाता सरकार ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गलत नीति के कारण अफसरशाही व भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है. केंद्र प्रायोजित योजना का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि ममता दीदी केंद्रीय योजनाओं से गरीब जनता को वंचित रख रही हैं. जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं में रोड़े अटकाने और उसके लाभ से बंगाल की जनता को वंचित रखने का आरोप लगाया .






साथ ही आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है, लेकिन ममता दीदी बंगाल में गरीबों को इस स्वास्थ्य योजना से भी वंचित रखे हुए हैं . इसी को देखते हुए भाजपा खोरीबाड़ी -बुढागंज महिला मोर्चा की ओर से आज 04 मांगों के समर्थन में खोरीबाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया .सुलाता सरकार ने कहा किसान सम्मान निधि समेत ऐसे विभिन्न योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने देने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की जनता नाराज और वह सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है . इस मौके पर नेशनल कॉउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ, भाजपा खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलाता सरकार, रानीगंज- बिन्नाबाड़ी मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार समेत अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी : भाजपा महिला मोर्चा ने 4 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन