बिहार /समस्तीपुर
सूबे में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्कर पूरी तरह सक्रिय है ।मालूम हो कि राज्य के अलग अलग जिलों में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्करो के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है ।लेकिन शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए तमाम हटकंडे अपनाते देखे जा सकते है ।
ताज़ा मामला समस्तीपुर का है जहाँ पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी समस्तीपुर के नेतृत्व में शराब की बरामदगी हेतु कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी व गस्ती चेकिंग के दौरान हसनपुर कीरत में एक 12 चक्का ट्रक पर धान के भूसा में छुपा कर लाये गए शराब व ट्रक को पुलिस ने जप्त करने में सफलता हासिल किया है। साथ ही दो ई रिक्शा पर लदा हुआ कुल 212 कार्टून विदेशी शराब 1865.520 लीटर पुलिस ने बरामद की है और दो शराब तस्कर को भी धर दबोचा है। छापेमारी दल के प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार मथुरापुर ओपी विश्णु प्रसाद सिंह, टुनानंद सिंह, प्रमोद झा, सशस्त्र बल कल्याणपुर थाना एवं डी०आई०यू० की टीम भी इस करवाई में शामिल थी।
सदर डीएसपी प्रतिश कुमार ने बताया कि इस करवाई में एक 12 चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर MP13H0436 पर 166 कार्टून अंग्रेजी शराब,वहीं बिना नंबर के ई रिक्शा पर लदा 23कार्टून,बिना नंबर के एक अन्य ई रिक्शा पर लदा 23 कार्टून शराब जप्त किया है ।जबकि मो० असलम पिता मो० शमीम ग्राम भट्ठा चौक गोपालपुर थाना कल्याणपुर ई रिक्शा चालक,संजीत सिंह पिता प्रीतम सिंह सा०लाम, थाना पलवार, तहसील अखनूर, जिला जम्मू ट्रक का चालक को गिरफ्तार किया गया है ।