मोतिहारी /संवादाता
संदिग्ध स्थिति में एक युवती का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है ।घटना शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले की है जहा किराए के मकान में अपनी मां जे साथ रह रही युवती का शव बरामद किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक मृतिका ट्युशन पढ़ाकर और मेहन्दी लगाकर बृद्ध बीमार माँ का घर खर्च चलाती थी । मृतिका पढ़ाई के साथ-साथ मेहंदी लगाने और बच्चों को पढ़ाने का काम भी करती थी,मृतिका दो बहन में छोटी थी बड़ी बहन दिल्ली में पढ़ाई करती है।मृतिका की मां ने बताया की रात को खाना खाकर सोई और सुबह में उसने देखा वह पंखे से लटक रही थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर किया मौके पर नगर थाना प्रभारी विजय राय, नाका एक प्रभारी के साथ-साथ पुलिसकर्मी पहुँच शव को पंखे से उतार पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस घटना की जाँच कर रही है ।घटना के बाद मृतिका की मां का रो रो कर बुरा हाल है ।