दरभंगा :आपसी रंजिश में संवेदक को मारी गोली, हालत चिंता ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दरभंगा /संवादाता

नल जल योजना के एक संवेदक को गोली मरने का मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कीकमतौल थानाक्षेत्र के बिरने गाँव में नल-जल योजना से जुड़े एक संवेदक को साथियों ने ही गोली मार दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई जिसमे दो गोली संवेदक मो. साजिद को लगी| ग्रामीणों ने उसे आनन्-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।






घायल संवेदक नगर थानाक्षेत्र के किलाघाट पुल का निवासी है एवं मझीगामा पंचायत में नल-जल योजना का काम कर रहा था| मो. साजिद का उसके पार्टनर के साथ कुछ विवाद था ।साजिद के पार्टनर ने उसे चार लाख रूपये लेने के लिए बुलाया था| इस दौरान साजिद को बिरने गाँव के एक सुनसान जगह पर गोली मार दी गयी|

वहीँ इस घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनोज कुमार के नेतृत्व में कमतौल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की| सदर एसडीपीओ के मुताबिक ठीकेदारी में रूपये की बात को लेकर विवाद की बात की गयी है।वहीँ स्वजनों का आरोप है के साजिद को बिरने निवासी पार्टनर प्रह्लाद महतो और उसके साथी दरभंगा के नाका न. 5 स्थित एक लॉज में रहने वाले रवि कुमार ने गोली मारी है| दोनों आरोपियों की खोज के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।






दरभंगा :आपसी रंजिश में संवेदक को मारी गोली, हालत चिंता ,जांच में जुटी पुलिस